रायगढ़। स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के द्वारा गत दिवस दिनांक 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ के समस्त मेडिकल कॉलेज, उद्योगों एवं खदानों में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए राज्यस्तरीय CME on Occupational Health & Safety का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार एवं संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं अस्पताल अधीक्षक के दिशानिर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री वीर प्रताप संचालक, श्री श्रीनिवास चीररा, उपसंचालक, खान सुरक्षा निदेशालय एवं श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, उपसंचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की गरिमामयी में उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम वक्ता के रूप में झारखंड के लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर हरिमोहन सिन्हा के द्वारा ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी के अवधारणा और बुनियादी बातों के बारे में जानकारी दी गई। तदउपरांत रायगढ़ से जिंदल स्टील प्लांट के डॉ प्रभुनारायण प्रधान के द्वारा फैक्ट्री और खदानों में होने वाले व्यावसायिक खतरे के बारे में बताया गया। अगले वक्ता के रूप में चिकित्सा महाविद्यालय से ICU की सिस्टर शिंसी के द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट एवं रायगढ़ जिला सेनानी व अग्निशमन विभाग के द्वारा निदान एवं प्रबंधन के बारे में प्रदर्शन करते हुए जानकारी दी गई। इसके पश्चात कम्युनिटी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डॉ सोफिया नूर के द्वारा फैक्ट्री एवं माइन्स एक्ट के महत्व को स्पष्ट रूप से समझाया गया। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रोशन अग्रवाल के द्वारा ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर के संगठन एवं कार्य विधान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आखिरी वक्ता मैक्स हॉस्पिटल गुड़गांव के डॉ मलय कुमार मिश्रा के द्वारा सीपीआर एवं फर्स्ट एड से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विशेष अतिथियों द्वारा कार्यक्रम संयोजक को इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु बधाई दी गई साथ ही आगामी दिनों में इस तरह के कार्यक्रम करने हेतु निवेदन किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्य के अस्पतालों, कारखाने एवं खानों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, व्यावसायिक स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी, व्यावसायिक सुरक्षा अधिकारी, मानव संसाधन विभाग से प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ सोफिया नूर, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रोशन अग्रवाल, प्रशासकीय अधिकारी श्री विनोद कुमार एवं सहयोगकर्ता डॉ वेद प्रसाद प्रधान, डॉ एस पी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ किशोर कुमार पटेल, डॉ पॉल विनोद कुमार, डॉ श्रेयसी झा, डॉ प्रवीण मोदी के द्वारा किया गया।