जबलपुर के नर्मदा जैकसन होटल में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस दीपा घई की अध्यक्षता में ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स सीएम 1 संपदा की फोर्थ कैबिनेट और अवार्ड फंक्शन “आकांक्षा” संपन्न हुई । जिसमें डिस्ट्रिक्ट सीएम 1 संपदा अर्थात मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी क्लब्स की लीनेस बहनों ने भाग लिया । तकरीबन 200 बहने कार्यक्रम में उपस्थित हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदना एवं गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ । डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया। तत्पश्चात वर्ष भर के लिए सभी क्लबों द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए कैबिनेट और अवार्ड सेरेमनी संपन्न हुई । इस अवॉर्ड सेरेमनी में सेवांजली रायगढ़ को सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट प्रोमोटर, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ सचिव अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ चेयर पर्सन अवार्ड के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि सम्मान, स्वास्थ सेवा सम्मान, हंगर रिलीफ सम्मान, महिला स्वावलंबन सम्मान, सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया गया साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बैनर प्रजेंटेशन में भी सेवांजली को बेस्ट बैनर प्रजेंटेशन अवॉर्ड मिला । इस आयोजन में सेवांजली रायगढ़ की फाउंडर प्रेसिडेंट और वर्तमान एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय को डिस्ट्रिक्ट के सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड….स्टार ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । एरिया 11 की एरिया ऑफिसर ली अर्चना मिश्रा को भी सर्वश्रेष्ठ एरिया ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित किया गया l जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवांजली रायगढ़ से फाउंडर अध्यक्ष ली सुमिता पांडेय, अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा, सचिव ली बबली कुलवेदी, ली सुधा मिश्रा, ली प्रतिभा सिंह, की विशेष उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *