दिनांक 8 दिसंबर को बिलासपुर संभाग की प्रथम संभाग स्तरीय बैठक साहू भवन, तालाब पार, तिफरा, बिलासपुर में प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्योधन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संघ के संरक्षक सदस्य श्री तापस रॉय, प्रदेश महासचिव श्री उनीत साहू, संयुक्त सचिव श्री कंकन हलदार, कोषाध्यक्ष श्री अविनाश मिश्र, विधिक सलाहकार श्री आकर्ष मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता श्री देव प्रभाकर सर, श्री विवेक राठौर सर, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री मनीष शर्मा, श्री कौशल कुमार पटेल, सतीश भाई पटेल सर, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री नित्यानंद मालाकार सर सरगुजा संभाग के अध्यक्ष डॉ अज्जू पांडेय सर, सक्ती के जिलाध्यक्ष श्री नित्यानंद पूरी गोस्वामी, जांजगीर जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक पधान, रायगढ़ जिलाध्यक्ष उमाभारती मैम, मुंगेली जिलाध्यक्ष श्री उमाशंकर साहू सर,कोरबा जिला अध्यक्ष श्री सुनील अनंत सर सहित बिलासपुर संभाग और जिला के कार्यकारिणी सदस्य एवं विभिन्न सेजेस विद्यालय से आये सम्माननीय सदस्यगण की गरिमामय उपस्थिति दर्ज हुई।* 🔵 *बैठक के विषय:-*1) संघ के विजन और मिशन लक्ष्य नियमितीकरण पर जोर देना।2) सशक्त संगठन सदस्यता महाभियान को सफल बनाना।3) बैठक में विभिन्न सुझाव और समस्या के समाधान पर कार्य।4) संघ की एकजुटता को मजबूत करने हेतु संकल्प।5) बिलासपुर संभाग में मुंगेली, बिलासपुर, जीपीएम अध्यक्ष का चुनाव।6) संघ की आगामी रणनीति पर निर्णय।🔵 *बैठक के निर्णय :-*बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों से प्राप्त सुझावों के आधार पर सर्वसम्मति से पारित निर्णय1) संघ के विजन मिशन नियमितीकरण पर कार्य करने वेतन वृद्धिसंविलियन की मांग और उस हेतु प्रतिबद्ध।2) जिला अध्यक्ष के द्वारा ऑफ़लाइन बैठक जिला में, ब्लॉक और स्कूल में अनिवार्य।3) सशक्त संगठन सदस्यता महाभियान में सभी को सदस्यता से जोड़ना।4) मुंगेली जिला के अध्यक्ष हेतु सर्वसम्मति से श्री उमाशंकर साहू सर को चयनित किया गया।5) संघ की रणनीति में वेतन वृद्धि और संविलियन के लक्ष्य के साथ संघ की मजबूती और संभाग स्तरीय बैठक का सभी संभाग में आयोजन पर सहमति।अगली बैठक हेतु बिलासपुर संभाग प्रस्तावित।इन बिंदुओ पर निर्णय के साथ उक्त बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।सौजन्य -*प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण*🙏🏻*छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *