आज दिनांक 9/11/2024 को राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली उपकार्यालय बाजीराव पारा रायगढ़ में एक आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें टूरकुमुरा सहदेवपाली वार्ड 41 में स्थित पनिका समाज के मुक्तीधाम में अवैध अतिक्रमण से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन पत्र को समाधान करने के लिए रा प स वि प नई दिल्ली के छ्ग प्रदेशाध्यक्ष डॉ श्रीराम दास की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन कर कार्यभार सौंपा गया । बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष लोकनाथ महंत,उपाध्यक्ष राजेंद्र महंत जी,सहायक संस्थापक मेहत्तर दास महंत, राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री बलिदास मानिकपुरी जी, पनिका समाज के मनोनीत जिला अध्यक्ष रायगढ़ श्री कमलेश दास महंत जी पुटकापूरी, राष्ट्रीय सचिव रूपलाल महंत, राष्ट्रीय संगठन सचिव माखन दास पनिका जी, खरसिया ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुख दास महंत जी, श्री धीरज दास महंत जी बरमकेला से,उपस्थित रहे