शहर के साथ वार्ड में भी है जिसपर विश्वास , सभी का आशीर्वाद मिलेगा अपने अनुज आकाश को

रायगढ़ 28 अक्टूबर सामाजिक संस्थाओं के साथ सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभाने वालो की फेहरिस्त तो काफी लम्बी है। पर शहर में कुछ ऐसे भी युवा मौजूद है जो बिना किसी सामाजिक संस्था की भागीदारी लिए बगैर ही आमजन की सेवा करना अपना धर्म समझते है। ऐसे ही हमारे आज के युवा उभरते सितारे युवा मोर्चा के दमदार नेता है आकाश जिन्होंने जरूरतमंद लोगों को कोरोना,डेंगू जेसे महामारी में ब्लड उपलब्ध कराने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है जिसने अपने क्षेत्र केवडा़ वार्ड नंबर 12 . 13 में अपना हर असम्भव प्रयास किया है महामारी में बचाव के जानते है आकाश शर्मा से जुड़ी कुछ बाते नाम – आकाश शर्मा पिता – स्व प्रेम लाल शर्मा जन्म 5 जुलाई-1999प्रारम्भिक शिक्षा – भूदेव बालक प्राथमिक शाला वर्तमान में आकाश भाजयुमो में नगर उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जवाबदारी निभा रहे है आकाश ने चर्चा में बताया कि उनका भाजपा से राजनीतिक जुड़ाव विगत 10 वर्ष पूर्व ही हुआ है आकाश की दिनचर्या व आमजन के कार्यों को लेकर गंभीरता भी इन्हें खासी प्रभावित करती है। बताना लाजमी होगा कि आकाश शर्मा जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराने सहयोग प्रदान करते है। वही समय समय पर वृद्धाश्रम व मूकबधिर बच्चो के प्रति भी इनकी विशेष सहानभूति सराहनीय है। इसके साथ ही आकाश शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सक्रिय सदस्य है और बाल युवा संगठन के संरक्षक है जो भगत सिंह के विचारों से प्रभावित होकर आसंजन की सेवा में अग्रणी रहती है वही विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर आकाश बताते है। चुकी वे भाजपा के एक पदाधिकारी है। अलबत्ता स्कूल कॉलेजों में पहुंचकर शासन द्वारा किये गए कार्यों व नव वोटरों को उनके मत का महत्त्व समझाकर भाजपा के लिए मतदान करने प्रेरित करते है भाजपा नेता आकाश शर्मा की बड़ती लोकप्रियता को काग्रेस की सरकार पचा नहीं पारी आकाश शर्मा के खिलाफ कई राजनीतिक FIR भी किए लेकिन आकाश शर्मा ने कभी हार नहीं मानीभाजपा सरकार के हर योजना को आम जनमानष तक पहुचाने का काम आकाश ने किया है वार्ड नंबर 12 हो या 13 केवड़ा बड़ी हो या गंजा चौक वहां की जनता और आम जनमानस का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा वहीं आकाश शर्मा रायगढ़ विधायक के बहुत करीबी माने जाते है वार्ड चुनाव में आकाश शर्मा भी अपनी दावेदार पेश करे गे ओपी चौधरी का जन्मदिन जब केवड़ा बड़ी के युवाओं ने मनाया था तो बड़े मंच से आकाश शर्मा को ओपी चौधरी ने दी थी शाबाशी और आशीर्वादकेवड़ा बड़ी मंगल भवन खोलने के लिए आकाश शर्मा का सार्थक प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *