प्रिज्म कंपनी के अकाउंटेंट सुनील दत्त पर आरोप है कि 2019-2022 के बीच दत्त ने असली होलोग्राम के साथ डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई में मदद की थी। यह फर्जी होलोग्राम सिंडिकेट के मुख्य आरोपियों अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, और अरुणपति त्रिपाठी की संलिप्तता से छत्तीसगढ़ की डिस्टलरियों तक पहुंचाए जाते थे। चार माह पहले इसी मामले में प्रिज्म होलोग्राफी के स्टेट हेड दिलीप पांडेय की गिरफ्तारी हुई थी।छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ACB) डुप्लीकेट होलोग्राम नोएडा से रायपुर भेजने वाले सुनील दत्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्रालिमि के अकाउंटेंट है। शनिवार को कोर्ट में पेश कर 28 तक आरोपी को रिमांड में लिया गया है।