विभिन्न माँगो की अनदेखी पर युवाओं का आक्रोश
पूर्व में ज्ञापन सौंपकर दिया था दो हफ़्ते का अल्टीमेटम
घरघोड़ा- युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा युवाओं की टोली उस्मान बेग के नेतृत्व में एसडीएम,तहसील व थाना दफ़्तर में विभिन्न माँगो व मनमानीयो को लेकर स्थानीय प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए 12 दिन का समय देते हुए ज्ञापन दिया था वही घरघोड़ा एसडीएम व तहसील कार्यालय घेराव कर उग्र प्रदर्शन की बात कही थी, यह लाज़मी होगा कि घरघोड़ा के इत्तिहास में पहली बार दोनों कार्यालय एक साथ घेराव होगा व पिछले 15 सालों में घेराव प्रदर्शन के रेशियो में सौ प्रतिशत में अस्सी प्रतिशत उस्मान बेग व टीम ही विरोध घेराव करते आयी है वही अल्टीमेटम में उस्मान बेग व टीम ने युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के बैनर तले लिखा है कि हमारी माँगे नहीं माने जाने पर 23 अक्टूबर को एसडीएम/तहसील कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगे वही कहा है कि क्षेत्र की समस्याओं पर उनके निराकरण हेतु हमारे द्वारा लंबे समय से माँग की जा रही परन्तु उसके पश्चात भी आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है, विभिन्न माँगो को तत्काल पूरा करने या अमल करने हेतु कहा गया अन्यथा 12 दिवस पश्चात 23 अक्टूबर को घरघोड़ा एसडीएम व तहसील कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने अल्टीमेटम दिया थाउस्मान बेग ने कहा है कि बीजेपी शासन काल में मनमानियो का दौर ज़ोरो से है, गुंडागर्दी चरम पर है, आवाज़ उठाने वालो का गला घोटा जा रहा है वही आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है, प्रशासन को ये समझना होगा शासन आते जाते रहेगा पर हर छोटे से छोटे व्यक्ति का सही व जायज़ कार्य पूरा होना चाहिए इस प्रदर्शन को पूरी कांग्रेस पार्टी व ज़िले व स्थानीय तीनो विधायक लालजीत सिह राठिया, उमेश पटेल व विद्यावती सिदार का भी समर्थन प्राप्त है व इस विरोध प्रदर्शन में आने की पूरी संभावना है ।।अब कल के घेराव प्रदर्शन से देखने वाली बात होगी की शासन प्रशासन युवा कांग्रेस व एनएसयूआई टीम के माँगो को कब तक पूरा करती है, अन्यथा इनकी टोली हज़ारो की संख्या में घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने तैयार बैठी है जिसकी तैयारी भी जोरो शोरों से पूरी हो चुकी है