शवगृह में जब भी किसी का पीएम होता है, उसके बाद बाडी को अच्छे से सिलाई कर स्वजन को दिया जाता है, ताकि शरीर को देखने वाले विचलित न हो। साथ ही शरीर का कोई संक्रमण व वायरस बाहर न आ सके।जिला अस्पताल में अव्यवस्था की भेंट शव भी चढ़ रहे हैं। मौत के बाद जिन मामलों में पीएम हो रहा है, उनके शव को सिलने के लिए सिल्क व काटन के धागे नहीं हैं, ऐसे में पीएम के बाद शव की सिलाई नायलॉन की रस्सी से की जा रही है। इसे लेकर कई बार स्वजन विरोध भी दर्ज करा चुके हैं। इसके बाद भी प्रबंधन शव सिलाई के लिए मानक धागे उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। इसके चलते कर्मचारी नायलॉन रस्सी से ही शव सिलने मजबूर हैं। अस्पताल में ये हालात महीनों से है।