अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर नवरात्र की शुरुआत हो रही है। यह तिथि गुरुवार को सुबह से शुरू हो रही है। श्रद्धा व आस्था के रूप में मनाने जाने वाला नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।शारदीय नवरात्रि पर्व 03 अक्टूबर से शुरू हो गया। मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जाएगी। इसके साथ ही शहर-शहर गरबों की शुरुआत भी हो जाएगी।