ग्रामीणों की ओर से डांस आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें एएसआई फूलेश्वरसिंह सिदार रात्रि गश्त के दौरान पहुंच गए। इस दोरान आर्केस्ट्रा में लड़कियों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाने लगी, कुछ देर तक तो एएसआई अपनी ड्यूटी करते रहे, लेकिन वो ज्यादा देर तक अपने आप को राेक नहीं सके और मंच पर चढ़कर नृत्य कर रही लड़कियों के साथ खुद भी नाचने लगे।