जिला पंचायत ने रीपा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को 49 रुपए की दर से पांच हजार काऊ बेल्ट बनाने का काम दिया। महिलाओं ने तय समय पर बेल्ट बनाकर दे दिया, लेकिन 20 माह बाद भी पेमेंट न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति सुधरने की जगह लगातार बिगड़ती जा रही है।ग्राम बेलटुकरी की रीपा सिलाई यूनिट की महिलाओं ने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए रीपा योजना के तहत सिलाई का काम शुरू किया।रीपा महिला स्व-सहायता समूह अध्यक्ष संतोषी बाई कैवर्त्य का कहना है कि जिला पंचायत ने अगस्त 2023 तक पांच हजार काऊ नेक बेल्ट बनाने का कार्य आदेश दिया था। अधिकारियों ने प्रति बेल्ट 49 रुपये की दर भुगतान करने का आश्वासन दिया। महिलाओं ने लोन लेकर गोवंशियों को गले में पहनाने वाला पट्टा बनाकर 18 अगस्त 2023 को जिला पंचायत में जमा करवा दिया था। तय मूल्य के अनुसार दो लाख 45 हजार रुपये का भुगतान जिला पंचायत ने बाद में करने का आश्वासन दिया था। 20 माह बाद भी भुगतान नहीं हुआ है।