रायगढ़ _ कोलाहल से दूर शुद्ध , स्वच्छ व शांत वातावरण में अवस्थित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग चिटकाकानी पोस्ट जुड़ा में विश्व हृदय दिवस का सफल आयोजन किया गया | श्री मुकेश अग्रवाल ( डायरेक्टर) कैरियर एडूकोम एकेडमी मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज पटेल मेडिसिन विभाग श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि श्री जयकिशन सराफ नर्सिंग अधीक्षक श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ एवं श्रीमती कदम त्रिपाठी प्राचार्य जीएनएम की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

सर्वप्रथम ईश्वर नाग उपप्राचार्य नर्सिंग कॉलेज ने अपने उद्बोधन में विश्व हृदय दिवस के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथियों का संक्षिप्त परिचय बच्चों के बीच रखा तथा हृदय से संबंधित कई बीमारियों के बारे में बताते हुए दैनिक जीवन में योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया । शंभु खम्हारी प्राचार्य फार्मसी कॉलेज अपने वक्तव्य में विभिन्न उदाहरण के माध्यम से हृदय में होने वाले बीमारियों के बारे में बताया तथा इसके निदान के उपाय भी बताएं । तत्पश्चात आदरणीय मनोज पटेल सर जी के द्वारा विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में अपनी बात रखते हुए हृदय से जुड़ने वाले बीमारियों के बारे में बताते हुए इसकी बचाव के उपाय भी बताया तथा दैनिक जीवन में खान-पान सही हो इसके लिए उचित सलाह दिए। वहीं जय किशन सराफ जी ने इस दिवस के हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए । कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए पीपीटी के माध्यम से कॉलेज के ऊर्जावान प्राध्यापक प्रवीन साहू ने हृदय को होने वाली खतरा से बचने के लिए उपायों को विद्यार्थियों की बीच रखा। दूसरी ओर कॉलेज के अनुभवी शिक्षिका सुश्री इरिका लकड़ा के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को इस अवसर पर विविध जानकारी प्रदान किए। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रेरणादायक कविता, भाषण , नृत्य प्रस्तुति किए गए । हृदय से संबंधित रोगों को दूर करने के लिए प्रभावशाली नाटक का भी मंचन किया गया । इस दौरान रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा था, जिसमें प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया । कार्यक्रम के अंत में श्यामलाल श्रीवास एडमिनिस्ट्रेटर नर्सिंग कॉलेज के द्वारा मुख्य अतिथियों का तथा उपस्थित सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया । पूरे कार्यक्रम का वीडियोग्राफी बनाया गया जिसमें प्रिंस चौधरी जी का योगदान महत्वपूर्ण रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुश्री सुनीता यादव , ममता जांगड़े, हेमलता गुप्ता, अभिनव, भूपेंद्र खुटे,अनामिका सिंह, संतोषी शर्मा , सौदामिनि सिदार,सुनंदा चौहान ,सुमन एक्का का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग तथा कैरियर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *