इस सुविधा के बाद यात्रियों के मन में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति रहती थी कि प्यास लगने पर एक और रेल नीर मिलेगा या नहीं। आइआरसीटीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि यात्री आधी लीटर की बॉटल का पानी पी लेते हैं और उन्हें प्यास बुझाने के लिए और बॉटल की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें एक और बॉटल दी जाएगी। इसका चार्ज नहीं लगेगा।बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन में अब पानी की बर्बादी नहीं होगी। इसे रोकने के लिए रेलवे के सुझाव पर आइआरसीसीटी से इस ट्रेन में अब एक की जगह आधा लीटर रेल नीर देने की व्यवस्था लागू की गई है। केवल इस ट्रेन के लिए आइआरसीटीसी के सिरगिट्टी स्थित प्लांट में इसका उत्पादन किया जा रहा है।