सांदीपनी एकेडमी, अछोटी, दुर्ग (छ.ग.) में सितंबर 2024 को सीजी चिकित्सालय रायपुर के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 112 से अधिक लोगों ने आंखों और दांतों की जांच करवाई। वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ जी. मनीष श्रीवास्तव और दंत सलाहकार डॉ. रश्मि राठी ने आधुनिक मशीनों द्वारा जांच कर विशेष चिकित्सकीय सलाह दी। शिविर में अछोटी और आसपास के नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही अंगदान और रक्तदान पर जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों को इस सामाजिक दायित्व के महत्व से अवगत कराया गया।