कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। सीबीआई को मामले की जांच सौंपी जा चुकी है। वहीं, इकलौते गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय के साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी पूछताछ जारी है।कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में मंगलवार का दिन अहम होने जा रहा है। मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा। साथ ही दरिंदगी की शिकार डॉक्टर की पहचान उजागर करने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई होगी।