उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अधिकारियों के अनुसार, अमेठी के गौरीगंज स्थित 132 केवी पावर हाउस की मरम्मत का कार्य कई दिनों से लंबित है। जनहित में यह कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण बिजली कटौती होगी।14 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी देते हुए अपने जरूरी काम समय पर निपटाने और धैर्य रखने की अपील की है।