अमन सहरावत ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के सातवें पहलवान बन गए हैं। इससे पहले केडी जाधव (1952 में कांस्य), सुशील कुमार (2008 में कांस्य और 2012 में रजत), योगेश्वर दत्त (2012 में कांस्य), साक्षी मलिक (2016 में कांस्य), बजरंग पुनिया (2020 में कांस्य) और रवि दहिया (2020) यह कारनामा कर चुके हैं।पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिला है। कुश्ती में 21 साल के अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर कांस्य जीता।