छत्तीसगढ़ में चौबीस घंटे बारिश ठहरने के बाद मानसून की गतिविधि मंगलवार से एक बार फिर से शुरू होने की संभावना बन रही है। राजस्थान से निम्न दाब के रूप में पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहे सिस्टम का प्रभाव रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में अधिक रहने की संभावना है। बतादें कि एक जून से तीन अगस्त तक प्रदेश में 673 मिमी बारिश हुई है।मानसूनी तंत्र के प्रभाव के चलते मंगलवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा। इसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ यानि रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश की संभावना है। अभी तक की स्थिति में प्रदेश में सामान्य से 11 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। एक जून से तीन अगस्त तक प्रदेश में 673 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 607.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।