रायगढ़- कैरियर एडूकोम एकेडमी रायपुर के द्वारा संचालित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग चिटकाकानी के छात्र -छात्रों ने नित प्रतिदिन अपने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले के शासकीय संस्थानों मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है | इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पड़ीगांव विकासखंड पुसौर में जागरूकता कार्यक्रम किया | मुकेश अग्रवाल( डायरेक्टर) कैरियर एडूकोम एकेडमी दिशा निर्देशन में तथा श्रीमती दिव्या मित्रा (प्राचार्य )नर्सिंग कॉलेज के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पड़ीगांव के छात्र-छात्राओं को वर्तमान में मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दिए | जिसमें कॉलेज के छात्र कमलेश घ घृतलहरे ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए मोबाइल से होने वाले कई प्रकार की बीमारियों जैसे कि माइग्रेन को अपने अनुभव को बच्चों के बीच रखा तथा भविष्य में बच्चों को इसका कम उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया | इसके पश्चात कैरियर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक नाटक के माध्यम से भी इसके होने वाले परिणाम एवं इसके उचित उपयोग को भी बताएं | वही कैरियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पदस्थ सुश्री सुनीता यादव एवं श्रीमती दुर्गेश्वरी राठिया ने अपनी -अपनी बात रखी | विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने भी ध्यानपूर्वक बातों को सुनते रहे एवं जागरूकता संबंधी नाटक को देख कर गदगद हो गए | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही | वहीं कैरियर कॉलेज आफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं में से कमलेश घृतलहरे, विनय कर्श, रवि डनसेना, कमलेश पटेल, उत्तम पटेल, विवेक भारती मानसी महंत ,सरिता साव, चांदनी महेश्वरी, प्रिया राट्रे धनेश्वरी सिदार का विशेष योगदान रहा |