Indian Railways: छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। दरअसल, अनूपपुर-कटनी के बीच रेलवे ब्लॉक के चलते पिछले 17 दिनों से इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब ब्लॉक खत्म होने के बाद ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी है।दूसरी, तीसरी रेल लाइन के लिए रेलवे के ब्लॉक के कारण पिछले कई दिनों से रोज हजारों से यात्री गर्मी के दौरान परेशान रहे, लेकिन अब ब्लॉक खत्म होने के साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ने की ओर रेलवे ने कदम बढ़ाया है। कटनी रूट की 97 किमी तीसरी लाइन तैयार हो चुकी है। वहीं रद की गई ट्रेनें वापस पटरी पर लौटने से यात्रियों को राहत मिली है।
रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि 13 जून से तीसरी रेल लाइन के इंटरलॉकिंग का काम लगातार चला। कई बार के ब्लॉक के बाद तीसरी लाइन तैयार होने से कनेक्टिविटी के साथ अब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी।