शिवराज सिंह चौहान की लोकसभा सीट विदिशा में चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि वह उन्हें अपने साथ दिल्ली ले जा रहे हैं।(NDA Cabinet 3.0)। केंद्र में एनडीए सरकार बनना तय होने के बाद उन नामों पर चर्चा भी शुरू हो गई हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी टीम (Modi Cabinet 3.0) में शामिल कर सकते हैं। इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने वाले शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं।

माना जा रहा है कि मोदी, शिवराज सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि शिवराज को कृषि मंत्री बनाया जा सकता है।

शिवराज को मध्य प्रदेश में पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की क्लीन स्वीप जैसी जीत के बाद भी जब मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था, तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी कोई बड़ी जिम्मेदारी देना चाहते हैं। शिवराज के निर्वाचन क्षेत्र विदिशा में चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि वह उन्हें अपने साथ दिल्ली ले जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कुछ पूर्व मुख्यंत्रियों को भी टिकट दिया था। अब ये नेता संसद में नजर आएंगे। इनमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कर्नाटक के पूर्व सीएम बासवराज बोम्मई भी शामिल हैं। इन दोनों नेताओं को लेकर भी चर्चा है कि अगली सरकार में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *