Monsoon Update Today एजेंसी नई दिल्‍ली। भीषण गर्मी के बाद अब देशभर में प्री मानसून गतिविधियां देखने काे मिली रही है, हालांकि कुछ राज्यों में लोगों को लू और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। जिन राज्यों में बारिश होना है, उसमें दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्य शामिल है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के आसार है।

इन दिनों तेज गर्मी का सामना कर रहे दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। दरअसल, मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों से राजधानी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही आंधी और तेज हवाएं चलने के भी आसार है। हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *