Raipur Weather: राजधानी रायपुर में पिछले दिनों लगातार बदली बारिश की वजह से तापमान में वृद्धि होने के बाद भी गर्मी महसूस नहीं हो रही है। रविवार को राजधानी में सुबह और शाम के समय बदली छाए रहने तथा छत्‍तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। राजधानी रायपुर में पिछले दिनों लगातार बदली बारिश की वजह से तापमान में वृद्धि होने के बाद भी गर्मी महसूस नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटे में रायपुर का तापमान ढाई डिग्री बढ़ा है, मगर अभी भी सामान्य से पांच डिग्री कम है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को राजधानी में सुबह और शाम के समय बदली छाए रहने तथा छत्‍तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।इससे पहले रायपुर में शनिवार को बदली और बूंदाबांदी के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राह‍त मिली। शुक्रवार-शनिवार की आधी रात बाद कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हुई। सुबह से आकाश में बदली छाई रही। दोपहर में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इसके बाद धूप खिली लेकिन ज्यादा चटख धूप नहीं रही। शाम को आकाश में फिर बादल छा गए।

रायपुर में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री, बिलासपुर में 38.2 डिग्री, पेंड्रारोड में 37 डिग्री, अंबिकापुर में 37.2 डिग्री, जगदलपुर में 33.6 डिग्री, दुर्ग में 42.2 डिग्री, राजनांदगांव में 39 डिग्री रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा ने इस बार मई की तपिश को पूरी तरह कम कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार रायपुर का तापमान बीते 18 में केवल 9 दिन 40 डिग्री का तापमान पार कर पाया है और शेष नौ दिन ठंडकता के साथ बीत गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *