नक्सली उपनिवेशवादियों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे चार ट्रकों में आग लगा दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी रविवार को दी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात में घटना हुई और किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं आई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने एक निजी कंपनी की आवंटित खदान से लौह अयस्क को चोरी करने के लिए चार ट्रकों को ले जाने का प्रयास किया। यह घटना ओरछा-नारायणपुर मार्ग पर हुई, जहां पुलिस ने इन ट्रकों को रोका। नक्सलियों ने ट्रकों के चालकों को ट्रक से उतरने के लिए कहा और फिर उन्होंने ट्रकों में आग लगा दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम तक पहुंचने पर ट्रक जल चुके थे। नक्सलियों ने लंबे समय से आमदानी घाटी खदान परियोजना का विरोध किया है और यहां कई बार काम कर रहे वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। नारायणपुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है।