रायगढ़ – अपनी नई-नई गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों के प्रति हमेशा सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध कैरियर कॉलेज चिटकाकानी, रायगढ़ के जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सीनियर विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | विदित हो कि प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित की जाती है ,जिसमें वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए रखा जाता हैं | आज के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि राजेंद्र यादव( मुख्य कार्यपालन अधिकारी ) जिला पंचायत रायगढ़ के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ | सर्वप्रथम कनिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छे से स्वागत कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया | तत्पश्चात आदरणीय मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यार्थियों के लिए अनेकानेक प्रेरणास्रोत, ज्ञानवर्धक बातों को रखते हुए उनके द्वारा विद्यार्थी जीवन में किए गए प्रयास को उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच रखते हुए अपने विद्यार्थी जीवन में विदाई समारोह को याद करते हुए भावुक होकर सभी विद्यार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना किये | वही कार्यक्रम को दशा एवं दिशा देने के लिए कैरियर कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी जूनियर विद्यार्थियों का योगदान का योगदान भरपूर रहा | इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा कई प्रकार के मनोरंजन एवं संवेदनशील डांस भाषण तथा अपनी व्याख्यान भी प्रस्तुत किए गए एवं सीनियर छात्राओं के साथ बीते हुए पलों को सांझा किया |


कार्यक्रम के अंत में मिस फेयरवेल भारती राठिया, मिस्टर फेयरवेल हेमंत साहू, मिस्टर इवनिंग किशन पटेल, मिस इवनिंग अवंतिका पैकरा, मिस गौजूनियन राखी ड1नसेना तथा मिस्टर हैंडसम शुभम साहू को नवाजा गया | मुकेश अग्रवाल (डायरेक्टर ) कैरियर एडूकोम एकैडमी रायपुर ने विभिन्न उपाधि से नवाजे गए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये | उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन तृतीय वर्ष की विद्यार्थियों के द्वारा किया गया | कार्यक्रम को दुर्गेश्वरी राठिया शिक्षिका के प्रभावी संचालन से संचालित किए गए | इस अवसर पर श्यामलाल श्रीवास ,कदंब त्रिपाठी, दिव्या मित्रा ईश्वर नाग, शंभू खम्हारी, प्रवीण साहू पुष्पा, ममता ,सुनीता, उर्वशी, सुनंदा, शिल्पा, तुषार ,प्रिंस सभी स्टाफ तथा समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति में संपन्न हुए |

One thought on “कैरियर कॉलेज में भावुकता के साथ संपन्न हुआ विदाई समारोह”
  1. My best wishes for 4th year B.Sc. Nursing students, I wish them the bright future in their professional and personal life, and expect from them to bring good name to their training institution, wherever they go, I also thank their Parents for providing this opportunity to them to serve humanity by being a part of health sector, may God bless each one of them.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *