रायगढ़ हिंदुओं को संगठित कर धर्म की संस्कार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए धर्म सेना हर एक हिंदू भाई बहनों की आवाज है जो हमारे भाई बहन जो भटक गए हैं भाग दौड़ की जिंदगी में अब धर्म की संस्कार नहीं दे पा रहे हैं तो धर्म सेना संस्कार देने काम करेगी वही धर्म सेना के बिलासपुर संभाग प्रभारी रुपेन्द्र गवेल जी जयप्रकाश डनसेना को रायगढ़ जिले की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिसको लेकर सभी हिंदू भाइयों में हर्ष की लहर है और सभी बधाइयां शुभकामनाएं दे रहे हैं
