सीएमएचओ एवं एसडीएम ने शिविर का लिया जायजा

रायगढ़, शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम क्रिन्धा के पंचायत भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 203 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस दौरान 33 गर्भवती माताओं की जांच की गई, जिनमें से 3 उच्च जोखिम वाली महिलाओं को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु के 86 व्यक्तियों का शुगर एवं बीपी परीक्षण, ब्लड ग्रुपिंग, मलेरिया जांच, मोतियाबिंद जांच एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई। सिकल सेल स्क्रीनिंग में एक पॉजिटिव केस भी पाया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री प्रवीण भगत एवं सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत ने शिविर स्थल पर उपस्थित होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को समुचित एवं त्वरित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि वे भविष्य में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
निरीक्षण के उपरांत डॉ.जगत ने ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों से स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा धरमजयगढ़ एवं अन्य विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्रों में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा सके और कोई भी नागरिक उपचार से वंचित न रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 25 अक्टूबर को ग्राम पारेमेर में आयोजित शिविर में 206 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, नोडल अधिकारी डॉ. सुमित मंडल, बायोमेडिकल इंजीनियर नीतिराज सिंह, डॉ. प्रगति राणा, डॉ. वैभव जोशी, डॉ.रामानंद चौधरी, सेक्टर सुपरवाइजर श्री संतोष घोष, श्री शिवनारायण सिदार सहित स्वास्थ्य विभाग के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *