रायगढ़ । स्वामी बालकृष्ण विधि महाविद्यालय रायगढ़ में छ.ग. शासन के निर्देशों का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य को 25 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ रजत जयंती मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा छ. ग. लोक पारंपरिक गीतों एवं नृत्य का आयोजन महाविद्यालय में किया गया, एवं छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति, रीति रिवाजों, परंपराओं एवं वर्तमान में छ.ग. हुए विकास के संबंध में भी प्राचार्य द्वारा जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया गया ।
इस कार्यकम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. मिश्रा, तथा एस.के. राउत, मनीष कुमार, विशाल तिवारी, सुश्री शिवानी पटनायक, रेणु गुप्ता, प्रज्ञा सिंह राठौर, मीता पांडेय, अन्ताराम डांग, प्रीति चौधरी एवं गिरीश चन्द्र मिश्रा, सहायक प्राध्यापकगण सम्मिलित हुए तथा कार्यालयीन स्टाफ भी उपस्थित रहे।