सादीपनी एकेडमी अछोटी , जिला दुर्ग द्वारा द्वि-दिवसीय सादीपनी जॉब कार्निवल का प्रथम दिवस का आयोजन सफल रहा। सादीपनी जॉब कार्निवल मे ममता हॉस्पिटल रायपुर, सिटी जाब कसल्टेसी रायपुर, सनसाइन हास्पिटल भिलाई-03, सुयश हॉस्पिटल रायपुर, सी एल एस एकेडमी रायपुर, विप्र कला महाविद्यालय रायपुर, सावित्री बाई फूले, सीबी एस सी स्कूल रायपुर, अभ्युदय सस्थान अछोटी, एके एफ इपैक्स खपरी, नन्‍द गोपाल हास्पिटल भिलाई, प्रिज्म ग्रुप आफ इस्टीट्शन उतई, बाम्बे इटीग्रेटेड सिक्योरिटी सर्विस रायपुर, लाईफलाईन हास्पिटल धमधा, एस्पायर फार्मा नवा रायपुर, परम साल्युशन रायपुर इत्यादि कपनियों सम्मिलित हुए और विद्यार्थियो को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए। प्रथम दिवस मे 300 से अधिक विद्यार्थियों ने पजीयन कराया, जिनमे से 75 से अधिक का चयन अलग-अलग नियोक्‍ताओ द्वारा किया गया। इस आयोजन से ऑन द स्पॉट रोजगार मिलने से अभ्यार्थियों मे काफी उत्साह देखा गया।

सांदीपनी जॉब कार्निवाल 2025 में सपनों को मिला नया मुकाम

सादीपनी एकेडमी सदैव विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ रोजगारपरक अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, यह जॉब कार्निवल सादीपनी के छात्रों के साथ-साथ समाज के रोजगार क॑ इच्छुक विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा मे मील का पत्थर सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अत मे सस्था के सचालक श्री महेन्द्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी , प्राचार्य डॉ स्वाति श्रीवास्तव , प्राचार्या प्रो आकाक्षा रानी गोडलिब, श्री अमन तिवारी, श्री डिगेश कुमार डॉ सध्या पुजारी, डॉ मीना पाण्डेय, डॉ शालिक रहमान, द्वारा नियोक्ताओ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल सचालन मे सादीपनी एकेडमी के सकाय सदस्यो, अशैक्षणिक स्टॉफ, भूतपूर्व विद्यार्थियो एव छात्र-छात्राओ का सक्रिय सहयोग रहा।

सांदीपनी जॉब कार्निवाल का द्वितीय दिवस 30 अगस्त को

सादीपनी जॉब कार्निवल 2025 के दूसरे दिन 30 अगस्त को कल भी आयोजन होगा। दूसरे दिन भी लगभग 20 नियोक्‍ता विभिन्‍न सेक्टरर्स के ऑटोमोबाईल, फॉर्मेसी, इन्डस्ट्रिज, रिटेल, प्रिन्टिग इत्यादि क्षेत्र की कपनिया भाग लेगी जहा पर कि कल कुल 200 से अधिक पदो पर साक्षात्कार लिया जायेगा।

अत प्रदेश के बेरोजगार युवक युवतियाँ कल महाविद्यालय पहुँचकर साक्षात्कार मे शामिल होकर रोजगार सुनिश्चित कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *