*रायगढ़,- पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जिले में झगड़ा–विवाद में संलग्न युवकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में पीपी उर्फ यशवंत सारथी उम्र 26 वर्ष और अरविंद काक उम्र 21 वर्ष शामिल हैं।
घटना 23 जुलाई की है जब जोगीडीपा निवासी गोविंदा सारथी अपने दोस्त सचिन यादव के साथ रामझरना जल लेने गया था। देर रात करीब तीन बजे जब दोनों स्कूटी से लौट रहे थे तभी महिंद्रा शो रूम के पास आरोपियों ने अपनी कार और मोटरसाइकिल से उनका रास्ता रोक लिया। पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने हमला किया। इसी दौरान आरोपी पीपी सारथी ने चाकू से वार कर गोविंदा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आहत को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया।
मामले में थाना कोतवाली ने अपराध क्रमांक 359/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया था। गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बाद में धारा 118(1) को हटाकर धारा 118(2) एवं 109(1) बीएनएस जोड़ी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे लेकिन 19 अगस्त को मोहल्ले में घूमते दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों के साथ वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी यशवंत सारथी के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त चाकू और आरोपी अरविंद काक से बांस का डंडा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी पीपी उर्फ यशवंत सारथी पिता समीर सारथी निवासी जोगीडीपा तथा अरविंद काक पिता ललित काक निवासी रामभाठा रायगढ़ को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा और पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *