स्कूल के बच्चों ने दी मनभावन प्रस्तुति

रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन रायगढ़ के सभी सदस्यों ने आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में शहर के रामभाठ स्थित विवेकानंद एकेडमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर्व को यादगार ढंग से मनाया।वहीं कार्यक्रम के पूर्व स्कूल स्टॉफ सदस्यों और बच्चों ने क्लब के सभी सदस्यों का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा से आत्मीय स्वागत किया ।

पूजा अर्चना से प्रारंभ – – स्वतंत्रता दिवस पर्व का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण जी और भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना की। इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया व बैंड के मधुर धुन के साथ सभी ने मधुर स्वर में राष्ट्रगान किया और समूचा क्षेत्र भारत माता,वंदेमातरम् व जयहिंद के जयघोष से गुंजित हो गया। वहीं अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सारगर्भित ढंग से स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताए और उनको मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए उत्साहित करते हुए नैतिक संस्कार को जीवन में महत्व देने के लिए कहा। इसी तरह उपस्थिति विशिष्टगणों ने भी अपने उद्गार से बच्चों को प्रोत्साहित किए।

स्कूली बच्चों ने दी यादगार प्रस्तुति – – स्वतंत्रता दिवस की खुशी में कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली बच्चों ने राष्ट्र भक्ति गीत, डांस, कविता और नाटक के माध्यम से अपनी शानदार मनभावन प्रस्तुति दी। जिसे देखकर सभी हर्षित हो गए। वहीं कार्यक्रम के पश्चात क्लब के सभी सदस्यों ने बच्चों को पुरस्कृत कर उपहार भी दिए।

इनका रहा योगदान – – स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, सचिव लॉयन अमित मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन बृजमोहन अग्रवाल, लॉयन विनोद अग्रवाल अजंता, लॉयन सुभाष चिराग, लॉयन आनंद बेरीवाल, लॉयन श्रीकांत पांडेय, लॉयन डॉ दयानंद अवस्थी, लॉयन राजेश बब्बल, लॉयन राजेश आरडीएस, लॉयन शिवशंकर अग्रवाल,लॉयन लॉयन केवी गोयल, लॉयन संजय अग्रवाल, लॉयन संजू छाबड़ा, लॉयन सुनील गर्ग, लॉयन अरुण अग्रवाल, लॉयन प्रकाश अग्रवाल, लॉयन पुरंजन पटेल मनोज होंडा, लॉयन संजय कार्ड,लॉयन दीपक डोरा, लॉयन नरेंद जुनेजा, लॉयन पूरंजन पटेल सहित सभी सदस्यों व स्कूल स्टॉफ सदस्यों और स्कूली बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *