सेवा निवृत सैन्य अधिकारियों का किया सम्मान

रायगढ़ । भारत सरकार युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के संस्था माय भारत संगठन एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के संयुक्त तत्वाधान में 26 जुलाई शनिवार को जिला स्तरीय कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ देश के आधा दर्जन पूर्व सैनिक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी
की सहभागिता में भव्य कार्यक्रम के साथ कारगिल युद्ध के शहीदों को स्मरण कर सेना के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरूवात में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात अतिथियों का अभिनंदन गुलदस्ता भेंट तथा माय भारत व एनएसएस बैज लगाकर किया गया । प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल द्वारा से.नि. सैन्य अधिकारियों का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन के लिए कवि साहित्यकार शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष डोलनारायण पटेल को आमंत्रित किया गया उन्होंने अपनी स्वरचित भावपूर्ण रचना में भारत माता की वंदना के साथ सैन्य अधिकारी व अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष से.नि. सुबेदार मेजर सत्यनारायण प्रधान द्वारा सैन्य जीवन के अपने अनुभव एवं कारगिल विजय गाथा को बच्चों के बीच साझा किया गया सेवानिवृत सैन्य अधिकारी (एयर फोर्स ) सार्जेंट पुरुषोत्तम गबेल ने प्रेरक एवं भावपूर्ण उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर से.नि. हवलदार रामनरेश राठौर, से.नि. हवलदार अशोक कुमार पटेल, से.नि. नायब सुबेदार पन्नालाल गुप्ता, से.नि. सुबेदार मनोज कुमार झा, विद्यालय शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष डोलनारायण पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती अंजू पटेल, सरपंच सेतराम सिदार,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य कैलाश निषाद संस्था के प्राचार्य भोजराम पटेल जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल, व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल शिक्षक रामेश्वर डनसेना इत्यादि शिक्षक गण एवं एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी केडेट्स माय भारत के स्वयंसेवक सुशांत पटनायक, सहायक नवीन देवांगन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल एवं आभार प्रदर्शन एनसीसी आफिसर किरणकुमार पटेल द्वारा किया गया। कार्यकम समापन के पश्चात कारगिल युद्ध में शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथि सैन्य आफिसरों को पेन एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं सभी उपस्थित जनों को माय भारत संगठन की ओर से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *