चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में 700 बाजार और 56 इंडस्ट्रियल एरिया हैं। पिछले 2 दिनों से सीटीआई ने विभिन्न बाजारों के एसोसिएशन्स से इस मुद्दे पर चर्चा की है। 16 फरवरी को दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे और 56 इंडस्ट्रियल एरिया में सभी फैक्ट्रियां भी खुली रहेंगी।
बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और जाम की वजह से गाड़ियों के पहिए थम गए हैं, जिसके कारण माल की आवाजाही प्रभावित हो रही है। अगर ये आंदोलन लंबे समय तक चला तो दूध, सब्जी, फल आदि आम जरूरत की सप्लाई पर भी असर पड़ेगा। इसलिए सीटीआई की केंद्र सरकार से अपील है कि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।