रायगढ़ । पूर्वांचल क्षेत्र के युवा और तेज तर्रार भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत रायगढ़ के सदस्य राजू बेहरा हर वर्ष 2 जुलाई को अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में बृहद रूप से वृक्षा लगा कर अपना जन्मदिन मनाते है। इस वर्ष भी उन्होंने लगभग 200 वृक्ष लगाकर अपना जन्मदिन अपने क्षेत्र वासियों के बीच में मनाया, उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में “एक पेड़ मां के नाम” से आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के सांसद राधेश्याम राठिया, जशपुर से आए भाजपा नेता विक्रमादित्य सिंह जूदेव सहित भाजपा के कई पदाधिकारी एवं इनके शुभचिंतक पहुंचे। और वृक्षारोपण कर राजू बेहरा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया ने राजू बेहरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। और वृक्षारोपण किया साथ ही इनके जन्मदिन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि हर किसी को अपने जन्मदिन कर वृक्षा रोपण करना चाहिए। बता दे कि तमनार प्रक्षेत्र के मुड़ागांव में पिछले दिवस लगभग 1500 पेड़ राज्य सरकार की अनुमति से ग्रामीणों के प्रखर विरोध के बावजूद अडानी ग्रुप के कोल ब्लाक के लिए काट दिए गए। कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज भी उक्त क्षेत्र का दौरा किया है। कांग्रेस के नेताओं ने स्थानीय सांसद राधेश्याम राठिया को लेकर भी काफी कुछ बयान दिया कि उसी के क्षेत्र में अधाधुंध पेड़ काटे जा रहे हैं और सांसद चुप हैं। इसी सवाल को लेकर सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि उद्योग स्थापना के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं यह चिंता का विषय है लेकिन अभी जो पेड़ तमनार विकासखंड में काटे जा रहे हैं वह कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में स्वीकृति दी गई थी जो अब काटे जा रहे हैं।

जशपुर से आए भाजपा नेता विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने पेड़ कटाई मामले को लेकर कहा कि रायगढ़ जिले में जिंदल , मोनेट, नलवा जैसे प्लाटों के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। पेड़ों की कटाई के कारण असमय बारिश हो रही है किसानों के लिए अकाल भी पड़ रहा है । इसके हमारे जन्मदिन, आपके जन्मदिन में कम से कम सौ पेड़ लगाये ,कम से कम रायगढ़ जिले में। जशपुर जिले में भी चिंता का विषय है, वहां भी पेड़ कट रहे हैं, जंगलों में आग लगा दिए जा रहे हैं,यह चिंता का विषय है। वैसे हमारे जशपुर जिले में तो उद्योग नहीं है और उद्योग लगनेके पक्ष में नहीं है। वही रायगढ़ जिले के तमनार प्रक्षेत्र में पेड़ कटाई को लेकर विक्रमादित्य सिंह जू देव ने कहा कि यह सरकार का नियम है, उद्योग आयेंगे तो विकास होगा , यह आप मानते हैं कि नहीं । अब देखना यह है कि अडानी चाहे जिन्दल , मोनेट, नलवा हो प्रदूषण तो बढ़ेगा लेकिन ये कितने पेड़ लगाते हैं। पेड़ लगा देना जरूरी नहीं है उसे बड़ा करना भी जरूरी है। आपको बता दें कि आज रायगढ़ पूर्वी अंचल के जनपद पंचायत सदस्य राजीव लोचन बेहरा का आज 40 वि जन्मदिन पर लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और जशपुर से विक्रमादित्य सिंह जूदेव विशेष रूप से ग्राम लोईंग आए थे और यहां पर वृक्षारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *