स्वामित्व पत्र के साथ सीलिंग फैन का वितरण , विस्थापितों ने मिली सुविधाओं पर संतोष जताते किया आभार

रायगढ़:- विकास हेतु मरीन ड्राइव निर्माण एवं नदी तट पर बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए विस्थापित किए गए जेलपारा क्षेत्र के नागरिकों से महापौर जीवर्धन चौहान ने मां विहार कॉलोनी में उनके नए पक्के आवास में मुलाकात की। इस दौरान सभापति डिग्रीलाल साहू, पार्षदगण के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीयों की मौजूदगी रही। महापौर जीवर्धन ने विस्थापितों को आबंटित नए आवास में उनसे मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। विस्थापितों ने आबंटित नए आवास पर संतोष जताया और विधायक ओपी के प्रति आभार जताते हुए कहा नए आवास हेतु चुकाएं जाने वाली 75 हजार की राशि सी एस आर मद से दिए जाने पर वे उनके आभारी है। इस आत्मीय मुलाकात के दौरान विस्थापितों ने अपना सुख दुख बांटा और जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराया। महापौर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 78 से अधिक परिवारों को मां विहार कॉलोनी में व्यवस्थित तरीके से शिफ्ट किया गया है ।विस्थापित परिवारों को आवास का स्वामित्व पत्र भी दिया इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सौजन्य सीलिंग फैन मुहैया कराया गया। स्थानीय लोगों ने मिल रही सुविधाओं को संतोष जनक बताते हुए महापौर से कहा कि पक्के मकान के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई। प्रसाशन के सहयोगात्मक व्यवहार से उनके मन से अज्ञात भय भी दूर हो गया। महापौर ने कहा कि विष्णु सरकार के सुशासन की नीतियों के तहत रायगढ़ में सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास वितरित किए गए हैं। विधायक एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर विस्थापित परिवारों द्वारा चुकाए जाने वाली ₹75,000 की रही सीएसआर मद से दी जा रही है। महापौर ने आश्वस्त किया कोई गरीब बेघर नहीं होगा । ओपी चौधरी गरीबो का दर्द समझते है इसलिए उन्होंने विस्थापितों के लिए समुचित व्यवस्था कराई है।जिला प्रशासन सहित नगर निगम प्रशासन अनवरत प्रभावितों को राशन कार्ड, बच्चों की शिक्षा, और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा हैं।महापौर सभापति के साथ एमआईसी सदस्य पंकज कंकरवाल, पूनम सोलंकी, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत, आशीष ताम्रकार, महेश शुक्ला, नारायण पटेल, यादराम साहू, विजय चौहान, नेहा देवांगन, ज्योति यादव, अन्नू सारथी, अजय मिश्रा, ट्रीनिशा चौहान, उसत भट्ठ, आशा खड़िया, विष्णु चरण पटेल, केशव जायसवाल, राजेन्द्र ठाकुर, अरुण देवांगन, रमेश द्वितीया सहित पार्षदगण गणमान्य नागरिक सहित समाजिक व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *