औघड़ की मड़ई जिगना में प्रत्येक माह के 10, 20 और 30 तारीख को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
रायगढ़ ;- मानव सेवा के लिए समर्पित संस्था अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की बिहार राज्य स्थित जिगना शाखा औघड़ की मड़ई में 30 तारीख को आयोजित नेत्र जांच शिविर में निःशुल्क जांच से 120 मरीजों को लाभ मिला। ये मरीज आस पास ग्रामीण क्षेत्र से आए थे ।अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केंद्र में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में डा• संदीप शर्मा द्वारा सेवाएं दी गई। इस शिविर में 96 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वही 47 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। जांच के दौरान 17 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले। 23 मरीजों का चश्मा प्रधान कार्यालय अघोर गुरू पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा बनने के लिए प्रेषित किया गया। अगले नेत्र शिविर में इनका वितरण किया जाएगा। हर माह की 10 तारीख 20 तारीख 30 तारीख को निःशुल्क नेत्र शिविर जांच का आयोजन किया जाता है । इसी शाखा के अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र में
डा•आर•के•मौर्य द्वारा 127 मरीजों का होम्योपैथ पद्धति से निःशुल्क उपचार किया गया।
मुख्य शाखा रायगढ़ एवं इकाई डभरा में भी निःशुल्क उपचार से मिला लाभ
अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र बनोरा आश्रम की मुख्य। शाखा में 28 तारीख बुधवार को किए गए निःशुल्क होम्योपैथ शिविर में 35 मरीजो का निःशुल्क उपचार किया गया। वही अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र अघोर आश्रम डभरा में 26 मई की आयोजित निःशुल्क होम्योपैथ शिविर में 22 मरीजों को इलाज का लाभ मिला।