** *पान ठेले की तरह खुल रहे नर्सिंग कॉलेज ।* एक और जहां कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन (CME )छत्तीसगढ़ में नर्सिंग एजुकेशन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छत्तीसगढ़ के समस्त नर्सिंग कॉलेज उसका निरीक्षण कर रही है ताकि निम्न स्तर के कॉलेज को बंद किया जा सके ,वहीं दूसरी ओर सत्र 25 – 26 के लिए 12 नए कॉलेज खोलने की तैयारी में है जिसको अनदेखा कर DME नर्सिंग एवं हाई पावर कमेटी के मिली भगत से अनुमति देने की प्लानिंग चल रही है ।INC के राजपत्र में 5 JULY 2021 में नवीन नर्सिंग महाविद्यालय खोलने के लिए सारे नियम कानून स्पष्ट रूप से लिखे हैं । INC के नियम अनुसार नवीन महाविद्यालय की दूरी पूर्व संचालित कॉलेज से कम से कम 10 किलोमीटर की होनी चाहिए ।12 सभी नवीन नर्सिंग महाविद्यालय ऐसे हैं जो 1 से आठ किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे नर्सिंग महाविद्यालय का भी निरीक्षण DME के द्वारा करवाया जा चुका है और नर्सिंग हाई पावर कमेटी अनुमति देने की पूरी तैयारी में है । RTI के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग हाई पावर कमेटी का गठन अवैध रूप से किया गया है बगैर शासन की अनुमति के । DME मैं नर्सिंग हाई पावर कमेटी बनाने की नोट शीट तक नहीं है । अगर नवीन महाविद्यालय खोलने के लिए INC के नियमों को नजर अंदाज कर सकते हैं तो पूर्व में संचालित कॉलेज पर प्रत्येक वर्ष नकेल कसने की क्या जरूरत है । प्रत्येक वर्ष संचालित नर्सिंग महाविद्यालय DME ,स्टेट नर्सिंग काउंसिल, आयुष यूनिवर्सिटी और INC से मान्यता प्राप्त करते आ रहे हैं।नर्सिंग संचालक नवीन नर्सिंग महाविद्यालय खोलने के लिए फर्जी नक्शे लगा रहे हैं,अधूरी बिल्डिंग को कंप्लीट दिखा रहे हैं, नक्शे में कुछ और वस्तु स्थिति कुछ और है । जिनका नक्शा भी पास नहीं है और न नहीं आर्किटेक्ट के द्वारा कंप्लीशन रिपोर्ट शामिल है ।CME को चाहिए कि नवीन नर्सिंग महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष से शपथ पत्र ले कि वह जो कॉलेज खोलना चाह रहा है INC के नियमों को पालन करता है वह आसपास में जो महाविद्यालय है उसे 10 किलोमीटर की दूरी पर है । आसपास में संचालित नर्सिंग महाविद्यालय का गूगल लोकेशन व दूरी निरीक्षण कमेटी के द्वारा नापी जाए।अगर शपथ पत्र जूठा पाया जाता है तो ऐसे नवीन महाविद्यालय का आवेदन तत्काल निरस्त किया जाए।छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रमुख चिकित्सा सचिव को भी इसकी जानकारी प्रेषित की जा चुकी है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।अगर CME के द्वारा नवीन नर्सिंग महोदय खोलने के लिए रेवड़ी की तरह अनुमति बाटी गई तो वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ में पान ठेला और गुपचुप ठेला की तरह नर्सिंग कॉलेज दिखाई देंगे ।