रायगढ़, — रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल, कुंजेमुरा में अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र से तीन छात्रों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), रायपुर में हुआ है। यह चयन 21 से 23 अप्रैल 2025 तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम एरीना, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स के माध्यम से किया गया।

इस प्रशिक्षण केंद्र में 17 वर्ष से कम आयु के 15 छात्रों को कोच श्री एनोस सिंह द्वारा तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन छात्रों में से साहिल रजक (पिता श्री जगेश्वर रजक), प्रियांश निषाद (पिता श्री साधराम निषाद, निवासी कुंजेमुरा) और सुधीर सिदार (पिता श्री चेन सिंह सिदार, ग्राम गेरे) ने चयन ट्रायल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए SAI रायपुर में स्थान प्राप्त किया है।

ये सभी छात्र आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल, कुंजेमुरा में कक्षा 10वीं और 11वीं में अध्ययनरत हैं। इसके अतिरिक्त दो और छात्र — आर्यन दास और आदित्य चौहान — प्रतीक्षा सूची में हैं।

चयनित छात्रों को SAI रायपुर के छात्रावास में निःशुल्क प्रवेश, आवासीय सुविधा, पौष्टिक भोजन और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों से उच्च स्तरीय तीरंदाजी प्रशिक्षण प्राप्त होगा। साथ ही, उन्हें अंतर-राज्यीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।

पिछले वर्ष भी इसी प्रशिक्षण केंद्र से दो छात्रों का चयन SAI रायपुर में हुआ था, जो इस केंद्र की गुणवत्ता और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने में अदाणी फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पिछले वर्ष चयनित छात्रा विनिशा ने कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *