पकडे गये मो0सा0 चोर एवं छीना झपटी के आरोपी
आरोपीगणों के कब्जे से एक मो.सा. क्रमांक सी0जी0 08 एएम 1766.एएवं लुट कि राशि 1300.रुपये जप्त
राजनांदगांव। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी एवं छीना झपटी कर घटना को अंजाम देने वाले लोगो पर अंकुस लगाने एवं क्षेत्र मे शांति व्यवस्था कायम करने हेतु राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिग व गस्त की जा रही है। एवं चोरी हुयी मोटर सायकल कि बारमदगी एवं आरोपी कि धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा टीम गठित कर चोरो कि पता साजी एवं चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं चौकी चिखली स्टाफ द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोर व चोरी गयेे मोटर सायकल की जा रही थी पतासाजी दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसमे दिनांक घटना 14.05.2025 को आरोपी गणों द्वारा चिखली शराब भट्टी से मोटर सायकल चोरी करते दिखे।जिस पर चौकी चिखली में प्रार्थी राजकुमार वर्मा निवासी बुटेपार थाना घुमका द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा मोटर सायकल चोरी की रिर्पोट पर चौकी चिखली में अपराध क्रमांक 246/2025 धारा 303(2)बी.एऩ.एस.पंजीबद्व कर आरोपी पतासाजी हेतु सी.सी.फूटेज चेक करते हुये करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर संदेही का विडियो से आरोपी का पता तलाश करने पर आरोपी 16 खोली गौरीनगर का निखिल बघेल होना पाये जाने से आरोपी निखिल बघेल कोे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसने अपने कथन में बताया कि इसके जीजा शिवम चुटकेरिया एवं उनके दोस्त राज चंदेरिया के साथ शराब भटटी चिखली अपनी एक्टीवा गाडी गया था यह कुछ दूर अपनी एक्टीवा गाडी में था और जीजा शिवम चुटकेरिया एवं उनके दोस्त राज चंदेरिया के द्वारा चिखली शराब भटटी के सामने खडी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 सीएस 4283 को चुराकर ले गये आरोपी निखिल अपनी एक्टीवा से और वे दोनो चुराई हुई गाड़ी से तीनो सनसिटी राजनांदगांव गये जहां उन्होने एक और मोटर सायकल को चोरी किये है और तीनो 16 खोली आये बाद आरोपी निखिल के जीजा शिवम द्वारा निखिल को शराब दुकान से चुरायी हुई मोटर सायकल को छिपाने के लिये दे कर शिवम और राज सनसिटी से चुराई हुई मोटर सायकल को लेकर चले गये और अगले दिन दिनांक 15.05.2025 को बोरतलाब थाना क्षेत्र मे जाकर आरोपीगणों द्वारा 20,000रु छीना झपटी किये थे। मामले में आरोपी निखिल बघेल को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त कि गयी एक्टीवा क्र0 सी0जी 08 एएम 5134 एव चोरी की गयी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 सीएस 4283 को बरामद कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। मामले मे आरोपी कि पता साजी हेतु टीम गठित कर नागपुर से आरोपी शिवम चुटकेरिया एवं राज चंदेरिया को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ किया जिन्होन अपना अपराध कबुल किया आरोपी राज चंदेरिया पिता अकाश चंदेरिया उम्र 28 साल निवासी लकडगंज मस्जिद के सामने नागपुर के कब्जे से आरोपी कि निषान देही पर सनसिटी से चोरायी हुयी मोटर सायकल क्रमांक सी0जी0 08 एएम 1766 एवं बोरतलाब के अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 126(2),304(ए) बीएनएस में आरोपी से 700रु जप्त किये है। साथ ही अन्य आरोपी शिवम चुटकेलिया पिता धमेंन्द्र उम्र 22 साल निवासी सरकंडा बिलासपुर हाल मुकाम 16 खोली चिखली के कब्जे से 500रु जप्त किया गया है। मामले मे दोनो आरोपी को रिमांड पर माननीय न्यायलय पेश आदेशानुसार किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश बघेल, निरीक्षक रामेन्द्र सिंह प्र.आर. सुरेन्द्र रामटेके, प्र0आर, समारू राम सर्पा, प्र0आर सिरिल अन्ना, प्र0आर रोहित पटौती, प्र0आर शंभुनाथ द्विवेंदी आर0 मनोज जैन आर0 रंजित चौरसिया आर0 प्रदीप आर0 मिर्जा असलम बेग, आर0 सुनील बैरागी, आर0 आदित्य सोलंकी एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।