रायगढ़। बीती बुधवार रात रायगढ़ के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल पार्क में संचालित मां मनी आयरन एंड इस्पात कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी अनुसार बुधवार की देर रात करीब 2 बजे ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट होने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रामानंद साहनी (32), अनुज कुमार (35), सुधीर कुमार और संजय श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

इनमें से रामानंद साहनी और अनुज कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। अन्य दो मजदूरों का इलाज जिंदल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी मनीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद ब्लास्ट फर्नेस को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। साथ ही कंपनी प्रबंधन को लापरवाही के चलते नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसलिंग के अध्यक्ष पिंटू सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव, सूरज बनवाल और जिला सचिव विकास यादव भी घटनास्थल पहुंचे और प्लांट प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ तीखी नाराज़गी जाहिर की।

मजदूर संगठनों ने मांग की है कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा घायलों को समुचित मुआवजा और इलाज की सुविधा प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *