*** **इस माह वार्डों के सभी वार्डो में लगाए जाएंगे शिविर** रायगढ़| छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 8 अप्रैल से सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया है जिसका आज 5 मई को सुबह 10 बजे से 5 बजे तीसरे चरण का आयोजन किया जाएगा!! जिसके तहत 48 वार्डो के लिए निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे जिसमें शासन की योजनाओं मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लोगो से लिए जाएंगे शासन की योजनाओ के बेहतर क्रियान्वयन एवं पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके इसके लिए सरकार ने सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया है ! निगम क्षेत्र के 48 वार्डो में ,आज 5 मई को वार्ड क्रमांक 01, 02,03,04,39, और 40 के लिए राजीव नगर सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाएगा।इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 06,07,08,09,10,11,12,13,20 के लिए 8 मई गुरुवार सुबह 10 से 5 बजे तक केवड़ाबाड़ी मंगल भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 05,14,15,16,17,18,46 के लिए 14 मई को गौशाला पारा सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाएगा। वार्ड क्रमांक 21,22,23,24,47,48 के लिए 19 मई सुबह 10बजे से रायगढ़ स्टेडियम , वार्ड क्रमांक 25,26,27,28,29पंजरी प्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम में 22 मई को शिविर लगाया जाएगा वार्ड क्रमांक 30,31,32,33,34,35,41 के लिए 26 मई को कबीर चौक मंगल भवन तथा 28 मई वार्ड क्रमांक 36,37,38,42 सोनूमुड़ा सामुदायिक भवन और 30 मई को तीसरे चरण का अंतिम दिन वार्ड क्रमांक 43,44,45 आशा द होप पतरापाली सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।