रायगढ़ लोकसभा के सांसद, सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी श्री राधेश्याम राठिया जी निरंतर अपने क्षेत्र में उपस्थिती देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में कोडातराई मंडल तथा पुसौर ब्लाक के ग्राम छींच में आयोजित हो रहे जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित हुए। अपने व्यस्ततम समय में दौरा करते हुए आज ग्राम छींच पहुंचकर धार्मिक आस्था का केंद्र, उड़ीसा से लगे हुए ग्राम में आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवनिर्मित मंदिर में हो रहे पूजन में सम्मिलित हुए उन्होंने इस आयोजन को हिंदूवादी आस्था से जोड़ते हुए कहा ऐसे आयोजन से हम एक सूत्र में जुड़ते हैं। इस गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ रास्ते से गुजर रहे प्रत्येक व्यक्ति के लिए इस मंदिर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपने गंतव्य की ओर जाने का अवसर प्राप्त होगा। इस भव्य मंदिर में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सभी का तन मन धन के साथ सहयोग इस आस्था के केंद्र को समर्पित है,मै उन सभी को धन्यवाद देता हूं एवं युवाओं से आग्रह करता हूं अपने वरिष्ठ जनों के द्वारा बनाए गए मंदिर को आगे भी संजोए रखेंगे। आज रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया जी के साथ किसान मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि घनश्याम पटेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरांग साव,जिला महामंत्री रघुनाथ कौंध, कोडातराई मंडल के अध्यक्ष संदीप पंडा, पुसौर मंडल अध्यक्ष जैमीनी गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर  पंडा, कांदागढ़ के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि फकीर प्रधान,रामेश्वर पटेल, भुवनेश्वर विश्वाल,दिनेश गुप्ता, उजागर चौहान,जगन्नाथ मंदिर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी शौकी लाल गुप्ता, मुरलीधर गुप्ता, उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *