रायगढ़ । अपराध नियंत्रण में जनसहयोग की भूमिका को प्रोत्साहित करते हुए धरमजयगढ़ पुलिस ने 14 अप्रैल 2025 को अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय और सराहनीय योगदान देने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर में किया गया, जिसमें कोटवार, स्टॉफ नर्स, फॉरेस्ट विभाग के सदस्य, स्वच्छता दीदियों सहित पार्षदों को भी शामिल कर उनके कार्यों की सराहना की गई।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिलेभर में अपराध रोकथाम के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम द्वारा अपने क्षेत्र में समाजसेवी भावना से जुड़े लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में पार्षद टार्जन भारती, पार्षद विजय यादव, विमला खेस, बालमति एक्का सहित ग्राम कोटवार, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉफ नर्सें, फॉरेस्ट विभाग के कर्मी और स्वच्छता अभियान से जुड़ी दीदियों के नाम प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस और समुदाय के बीच की मजबूत होती भागीदारी को सभी ने सराहा और ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम बताया। कार्यक्रम में धरमजयगढ़ थाना स्टाफ की पूर्ण उपस्थिति रही, जिससे यह संदेश गया कि पुलिस प्रशासन स्थानीय सहयोग से अपराधमुक्त समाज की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *