*रायगढ़ । जिले के खरसिया अनुविभाग में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में चल रहे अभियान के तहत आज जोबी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। चौकी जोबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोठीकुंडा में छापा मारते हुए एक बार फिर अवैध शराब निर्माण और बिक्री करते पाए गए करम सिंह राठिया को गिरफ्तार किया है।
करम सिंह पूर्व में भी अवैध शराब के प्रकरण में चालान हो चुका है, इसके बावजूद वह पुनः अपने घर में हाथ भट्टी से महुआ शराब बनाकर बेच रहा था। इस सूचना पर सहायक उप निरीक्षक एल.एन. राठौर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दशरथ लाल सिदार, आरक्षक सुरेंद्र बंशी, अश्वनी सिदार और इतवारी कंवर की टीम ग्राम कोठीकुंडा पहुंची। मौके पर दबिश देकर आरोपी के घर से 6 लीटर महुआ शराब, 60 रुपये बिक्री रकम, शराब निर्माण में प्रयुक्त 20 लीटर क्षमता वाला सिल्वर बर्तन, 15 लीटर की कड़ाही, मॉडिफाइड बर्तन और दो शराब गंधयुक्त स्टील गिलास जब्त किए गए।
पुलिस ने मौके से बरामद सामग्री को विधिवत ज़ब्त करते हुए करम सिंह राठिया (46 वर्ष) निवासी कोठीकुंडा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर खरसिया न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
चौकी जोबी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में नशा और अवैध कारोबार पर निगरानी लगातार जारी रहेगी और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे अपने आसपास यदि किसी प्रकार का अवैध नशे का कारोबार देखें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ।