रायगढ़ – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में श्री रामनवमी शोभा यात्रा का विशेष आयोजन किया गया। शहर के नटवर हाई स्कूल मैदान से शोभा यात्रा का प्रारंभ किया गया। कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ सेवा भाव के लिए भी पहचानी जाती हैं यहां पर जनसेवा भी लोगों में बढ़चढ़ कर देखा जाती है। बता दें कि श्री रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एम.जी रोड पर जय व्यापार पैनल के अधिकृत प्रत्याशी भरत लाल वलेचा और उनकी पूरी टीम के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल हुए सभी समुदाय के लोगों को छाछ और पानी वितरण किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापारी होने के पहले हम मनुष्य है और मनुष्य जीवन सेवा भाव के लिए ही बना है।
इसलिए जहां पर भी धर्म और सेवा का अवसर मिले उससे पीछे नहीं हटना चाहिए भरत लाल वलेचा ने आगे कहा कि श्री रामनवमी के इस पावन पर्व पर हर वर्ष व्यापारियों द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाता है कहा कि सेवा और धर्म का कार्य सौभाग्य से प्राप्त होता है। हमारा सौभाग्य है कि हमें यह अवसर मिल रहा है।
शोभा यात्रा पर छाछ वितरण के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय व्यापार पैनल के प्रदेश मंत्री पद के प्रत्यासी भरत लाल वलेचा के साथ प्रमुख मार्गदर्शक संतोष अग्रवाल, रामनिवास मोड़ा, प्रमोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गोपी सिंह ठाकुर, महेश जेठानी, किशोर तलरेजा , मनीष उदासी, मनोहर छाबड़ा, विमल अग्रवाल, अभिलाष कछवाहा, अनिल कटियार, उपस्थित रहे।