रायगढ़। नगर पालिका निगम रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मोर मकान मोर चिन्हारी मोर मकान मोर आस के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन मकान के आवंटन हेतु प्रत्येक माह को दावा आपत्ति प्रकाशन किया जाता है। इसके बाद पात्र हितग्राही को चयन कर उनके मकान चयन के लिए लाटरी पद्धति के माध्यम से चयन किया जाता है। आचार संहिता के समापन के बाद इस माह दिनांक 11. 3.2025 को दोपहर 4:30 बजे इस माह का लॉटरी द्वारा मकान चयन किया जाएगा। लाटरी कार्यक्रम निगम के सभा कक्ष में आयोजित होगा, जिसमें सभी पात्र हितग्राहियों को सम्मिलित होना अनिवार्य है। निगम प्रशासन ने सभी पात्र हितग्राहियों को उपस्थित होने की अपील की है।