रायगढ़ । रायगढ़ नगर पालिक निगम के वार्ड नंबर 35 में भी निर्दलीय और राजनीतिक दलों से जुड़े उम्मीदवार पार्षद पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को लेकर चुनावी जोड़ तोड़ में लग गए हैं। ऐसे माहौल में भारतीय जनता पार्टी से पार्षद पद के लिए मनवसा सिंह का नाम तेजी से उभर कर सामने आया है । मनवसा सिंह की पहचान पार्टी के लिए समर्पित और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में है । धार्मिक प्रवृत्ति की मनवसा सिंह लंबे समय से क्षेत्र में समाज सेवा में लगी हुई , एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती हैं । बेहद मिलनसार , व्यवहार कुशल और जुझारू व्यक्तित्व की मनवसा सिंह क्षेत्र की बेहतरी के लिए , विकास के लिए जूझती रही हैं । मालूम हो कि वार्ड नंबर 35 में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों की संख्या काफी है । मनवसा सिंह इस वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए तन मन धन से सक्रिय रहती हैं । साथ ही ऐसे लोगों की बेहतरी के लिए शासकीय योजनाओं को उन तक सही तरीके से पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश करती रहती हैं । इस कारण क्षेत्र के लोगों के बीच उनकी स्वीकार्यता और पकड़ बहुत अच्छी मानी जाती है । शहर के चुनावी माहौल के जानकारों के अनुसार अगर पार्टी मनवसा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाती है तो उनकी जीत सुनिश्चित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *