ओपी ने कहा भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम

रायगढ़ :- झारखंड के नया नगर बड़कागांव के घुटवा फुटबॉल मैदान में एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने कहा झारखंड का समग्र विकास और समृद्धि भाजपा का संकल्प है। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है। कांग्रेस ने यह सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि आम जनता के लिए भेजे गए एक रुपए में उन तक 15 पैसे पहुंचते है लेकिन मोदी सरकार ने कांग्रेस के इस दावे को झुठलाया और गरीबों के जन धन खाते खुलवाए गए और आज करोड़ों रुपए की राशि लाभार्थियों के खाते में सीधे पहुंचती है। गरीबों को अपने हक के पैसे के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ते। ओपी चौधरी ने कहा भाजपा और कांग्रेस के मध्य यह कार्य करने का यही अंतर है । देश की समस्याओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए वित्त मंत्री ने कहा भाजपा की नीतियों में सुशासन शामिल है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास यही भाजपा का मूल मंत्र है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने और विकास के पद पर ले जाने के लिए एक यज्ञ चल रहा है। सभी को इस यज्ञ में आहुति देनी है । युवाओं का साथ, माताओं वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से फिर से झारखंड और हजारीबाग में कमल खिलाएंगे। झारखंड को पश्चिम बंगाल बनने से बचाना है।झारखंड राज्य नींव घुसपैठिएकमजोर कर रहे है। वर्तमान सरकार वोट बैंक की राजनीति के चलते राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। लेकिन भाजपा के लिए प्रथम राष्ट्र और राष्ट्र की जनता है।*ओपी के धुंआधार प्रचार से झारखंड की बदली फिजा*पिछले 15 दिनों से छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी धुआंधार रैली कर प्रचार कर रहे । ओडिसा राज्य के दौरान भी छग के निकटवर्ती जिलों में ओपी ने प्रचार कमान संभाली। इसका सुखद नतीजा हुआ कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा को ओडिसा के जीत मिली। ओपी के आक्रामक अंदाज से सत्ताधारी दल झामुमो की नींद उड़ी हुई है। ओपी यह बात बताने में सफल हुए है कि ओडिसा और छग में भाजपा किस तरह मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। ओपी चौधरी जहां भी प्रचार में जा रहे है वहां के युवाओं में ओपी की लोकप्रियता का जादू सर चढ़ कर बोल रहा । ओपी के साथ सेल्फी लेने की होड मची हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *