रायगढ़ – कैरियर एडुकॉम एकेडेमी रायपुर के द्वारा संचालित कैरियर कॉलेज आफ फार्मेसी चिटकाकानी पोस्ट जुड़ा जिला रायगढ़ छग के प्रथम सत्र के प्रथम बैच के पैंतीस छात्र – छात्रों का प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना निश्चय ही एक नया कीर्तिमान को प्रदर्शित करती है। विद्यार्थियों के बेहतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम को लेकर श्री मुकेश अग्रवाल डायरेक्टर ने सभी स्टॉफ को बधाई देते हुए आगामी वर्षों में भी और बेहतर परिणाम आने की शुभकामनाएं दिए। वही कैरियर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य श्री शंभु खम्हारी ने विद्यार्थियों के मेहनत और लगन के साथ साथ स्टाफ के मार्गदर्शन से अच्छे परिणाम मिलने को हर्ष जाहिर किए। कुल पचास परीक्षार्थी में से पैंतीस विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी पर रहे और छब्बीस विद्यार्थियों ने तो पचहत्तर प्रतिशत से अधिक प्राप्त किये जिसमें देवकुमारी, अविनाश एक्का, पिंकी साहू, मुकेश, भूपेंद्र, समीर साव, अजय शंकर मिश्रा, अश्विनी पटेल, विवेक प्रधान, अश्मिता, जानकीकुमारी, दिव्या प्रधान, कमल कुमार, चंद्रपाल निराला, जयकुमार यादव, खीरकुमारी, तुलसी साव, तेजेश्वर साहू, विवेक अगस्ती, देवदत्त साहू, खिलेंद्र डनसेना, तानसिंह,अमित कुमार साहू, दुलेश्वरी यादव, शारदा अग्रवाल, जयकुमार भारती का नाम रहा। सभी सफल हुए विद्यार्थियों ने इसका श्रेय अपने गुरुजन एवं माता पिता को दिए । वही स्टाफ की ओर से श्रीमती गिरिजा गुप्ता, दीपक प्रधान, तनुश्री रॉय, सचिन बिस्वाल, दिनेश देहरी, सीमा गुप्ता, महक पांडे, अभिषेक पटेल का मार्गदर्शन रहा।
