गाय के रंभाने की आवाज सुनकर घर के अंदर सो रहा ग्रामीण धर्मराज बाहर निकला तो देखा कि तेंदुआ धान के खेत में बछड़े को खा रहा था। यह देखकर ग्रामीण ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर तेंदुआ वहां से जंगल की ओर भाग गया। इस दौरान तेंदुआ बछड़े की गर्दन को पूरी तरह से खा चुका था।सूरजपुर जिले के रमकोला क्षेत्र अंतर्गत तमोर पिंगला अभयारण्य के घने जंगल से निकलकर एक तेंदुआ ग्रामीणों के मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी अनुसार रविवार तड़के चार बजे तेंदुआ रमकोला के पछपेड़ीपारा में स्थित ग्रामीणों की बस्ती में प्रवेश कर गया। यहां बस्ती में रहने वाले धर्मराज अगरिया की गाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया। बछड़े और गाय को घर के पीछे तरफ अलग अलग खूंटे से बांधकर रखा गया था। सुबह चार बजे वहां तेंदुआ वहां पहुंचा और बछड़े को खूंटे से छुड़ाते हुए उसकी गर्दन को दबोचकर घर के पास स्थित धान के खेत में ले गया। बछड़े को चीते द्वारा ले जाते हुए देखकर वहां बंधी गाय जोर जोर से रंभाने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *